scorecardresearch
 
Advertisement

'Vibrant Village' मोदी सरकार की चीन को मुंहतोड़ जवाब देने वाली योजना कैसे, जान‍िए

'Vibrant Village' मोदी सरकार की चीन को मुंहतोड़ जवाब देने वाली योजना कैसे, जान‍िए

आज बात उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर बसे उन गांवों की, जो वीरान हो चुके हैं. सीमा पर बसे गांवों को देश की आंख-कान और नाक माना जाता है. वीरान हो चुके 500 से ज्यादा गांवों को सरकार दोबारा बसा रही है. इन गांवों को फिर से रहने लायक बनाने, पलायन रोकने और पर्यटकों को सीमा के आखिरी गांवों की सैर कराने के लिए सरकार एक नयी योजना पर काम कर रही है. जिसका नाम है Vibrant Village. इन गांवों में नागरिक प्रहरी नियुक्त किए जाएंगे. देखें इस योजना के भारत कैसे चीन को जवाब देगा.

Advertisement
Advertisement