कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के सामने पेश हुईं और ED ने उनसे करीब सवा दो घंटे पूछताछ की. ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर थी. 75 वर्ष की सोनिया गांधी जांच एजेंसी के मुख्यालय में दोपहर करीब 12 बजे पहुंची थीं. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी थे. सोनिया गांधी से ये पूछताछ 2 घंटे 20 मिनट तक चली. इस दौरान प्रियंका वाड्रा दो बार सोनिया गांधी से मिलने के लिए पूछताछ वाले कमरे में गईं. इस दौरान उनसे कौन-से सवाल पूछे गए, जानने के लिए देखें ये वीडियो.