आज नेशनल हेराल्ड केस में ED ने एक बार फिर सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. ये पूछताछ दो हिस्सों में 6 घंटे तक हुई, इससे पहले 21 जुलाई को भी सोनिया गांधी से करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ हुई थी. जब-जब गांधी परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तब पूरी कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन शुरू करती देती है. पार्टी के सैकड़ों हज़ारों कार्यकर्ता सड़क जाम करके धरने पर बैठ जाते हैं. इसके लिए पूरे देश से कांग्रेस के कार्यकर्ता बुलवाए जाते हैं. कई बार नौबत पुलिस के साथ हाथपाई तक भी आ जाती है लेकिन कांग्रेस इस पूरे सुनियोजित सियासी कार्यक्रम को एक नाम देती है और वो है-सत्याग्रह. सत्याग्रह एक बहुत शक्तिशाली शब्द है, इस शब्द से हमारे देश का परिचय पहली बार महात्मा गांधी ने करवाया था. ये वो दौर था जब ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ महात्मा गांधी अंहिसक तरीके से आज़ादी का संघर्ष कर रहे थे लेकिन आज कांग्रेस सत्याग्रह शब्द का इस्तेमाल पार्टी और हाईकमान की रक्षा के लिए कर रही है. देखें पूरा विश्लेषण.
Once again, the Congress party President Sonia Gandhi was summoned by the Enforcement Directorate (ED) on Tuesday where she was interrogated for six hours. Whenever the Ed investigation is done, Congress stages protest in many states. This protest has been named as 'Satyagraha'. It is is a protest against BJP’s misuse of institutional agencies. This word was actually introduced by Mahatma Gandhi against the britishers. But today, Congress is alleged of using this word for its party and security of its party chief. Watch this video to know in detail.