scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: लाल क‍िले से भाषण में महिलाओं के अपमान का ज‍िक्र, देखें पीएम मोदी ने क्यों जताई इसपर फ‍िक्र

Sudhir Chaudhary Show: लाल क‍िले से भाषण में महिलाओं के अपमान का ज‍िक्र, देखें पीएम मोदी ने क्यों जताई इसपर फ‍िक्र

Sudhir Chaudhary Show: आज के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा मुद्दा उठाया, जो हमारी सामाजिक चेतना से जुड़ा हुआ है. उन्होंने महिलाओं के प्रति लोगों के व्यवहार को लेकर चिंता जताई. प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में महिलाओं का अपमान, ना सिर्फ सीधे तौर पर, बल्कि शब्दों के माध्यम के किया जाता है. उनका इशारा उन अपशब्दों पर था, जो सीधे सीधे महिलासूचक हैं. यानी गालियां भी महिलाओं को केंद्र में रखकर दी जाती हैं. प्रधानमंत्री ने आज पूरे देश से ये बात बड़े ही संवेदनशील तरीके से कही है. ये बात कहते हुए प्रधानमंत्री आज भावुक हो गए.

Advertisement
Advertisement