Praveen Murder Case: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में ये गुस्सा बीजेपी युवा मोर्चा के प्रवीण नेट्टारू की हत्या के खिलाफ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस हत्या को लेकर आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस की लाठियां भी बेअसर हो गई. बीजेपी के कार्यकर्ता अपने ही सांसद की गाड़ी पलटने पर आमादा हो गए. पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे इलाके में प्रवीण की पोल्ट्री की दुकान है. मंगलवार को जब प्रवीण दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर कुछ लोग आए. तीनों बदमाशों के चेहरे नकाब और मास्क से ढके हुए थे. तीनों के हाथों में धारदार हथियार लहरा रहे थे. तीनों ने उतरकर सबसे पहले प्रवीण को रोका. इससे पहले प्रवीण कुछ समझ पाते, तीनों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्रवीण को बुरी तरह से जख़्मी करने के बाद वो तीनों बदमाश जिस मोटरसाइकिल से आए थे उसी पर सवार होकर अंधेरे में फरार हो गए. सुधीर चौधरी के साथ देखें आजतक का शो 'ब्लैक एंड व्हाइट' में ये खबर.
The murder of BJP leader Praveen Nettaru has outraged anger amongst the BJP Yuva Morcha activists in Dakshina Kannada district of Karnataka. There was so much outrage among BJP workers that even police lathis became ineffective. BJP workers were bent upon overturning their own MP's car. According to the police, Praveen has a poultry shop in Bellare area of Dakshina Kannada district. On Tuesday, he shared a Facebook post on June 29, Nettaru had written about a 'poor tailor' being beheaded and threats to Prime Minister Narendra Modi by the killers. He had also attacked the Congress, which is in power in Rajasthan. Watch complete news with Sudhir Chaudhary.