बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दावे और चमत्कार पर चुनौती बढ़ती जा रही है. नागपुर में अंधविश्वास उन्मूलन समिति के सवाल के बाद बाबा को लेकर सियासत गर्मा गई है. छत्तीसगढ़ के मंत्री ने भी बाबा को चुनौती दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने आजतक के साथ खास बातचीत की और सुधीर चौधरी द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए. देखें क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री.
The self-proclaimed godman of Bageshwar Dham Dhirendra Shastri is into the headlines after Superstition Eradication Committee in Nagpur raised question on miraculous power. This has stirred politics in India. Dhirendra Shastri spoke had an exclusive conversation with Aajtak. Watch this video.