Sudhir Chaudhary's Show: हमारे देश को जुगाड़ वालों का देश कहा जाता है लेकिन जब सारे जुगाड़ फेल हो जाते हैं तो सिर्फ एक ही जुगाड़ काम आता है-रिश्वत और भ्रष्टाचार का जुगाड़, फिर चाहे कोई टेंडर लेना हो, कहीं एडमिशन कराना हो या कहीं नौकरी पानी हो. रिश्वत की परंपरा का पालन करना ही पड़ता है इसमें मंत्री से लेकर अफसर और उनके चपरासी तक..सबका कटमनी फिक्स होता है. बंगाल के मौजूदा उद्योगमंत्री पार्थ चटर्जी ने शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षक भर्ती में रिश्वतखोरी का जो उद्योगधंधा चलाया था, इस केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जबतक रिश्वत का ये पैसा मंत्री जी के खाते में चढ़ा था तबतक मंत्री जी बिलकुल फिट थे, लेकिन जैसे ही ये पैसा सरकार के खजाने में चढ़ा, मंत्री जी के दिल में दर्द हो गया, बीपी डाउन हो गया और उन्हें एडमिट करना पड़ गया. बता दें कि पार्थ चटर्जी रिश्वतकांड में फंसने वाले पहले मंत्री नहीं हैं, इस वीडियो में देखें कौन-कौन इस मामले में फंस चुका है.
Trinamool Congress leader Partha Chatterjee, who was arrested by the Enforcement Directorate (ED) on Saturday in a teacher recruitment scam has not been the first minister who is involved in the money laundering case. There is a long list of political leaders who have been arrested in the money laundering case. Watch this video to know who are those leaders.