Sudhir Chaudhary's Show: इस खास वीडियो 'इतिहास आजतक' में सुधीर चौधरी आज की तारीख और घटनाओं से संबंध जानकारी देते हैं. बता दें कि 28 जुलाई को ही भारत की प्रसिद्ध लेखिका महाश्वेता देवी का निधन हुआ था. उनकी पहली रचना 1956 में प्रकाशित हुई थी, जिसका नाम था- झाँसी की रानी. महाश्वेता देवी ने 100 से भी ज्यादा उपन्यास और लघु कथाएं लिखी. गरीबों और आदिवासियों के बारे में लिखा. 'हजार चौरासीवें की मां' उनकी चर्चित कृति है. उन्हेa पद्मविभूषण, पद्मश्री, साहित्य अकादमी पुरस्कार, ज्ञानपीठ पुरस्कार और Ramon Magsaysay पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
28 July's Highlight in History: On July 28 various important day and events are registered in the history. Watch this video to know history of the day.