BBC के ख़िलाफ़ जारी इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर लोगों के दो मत हैं, एक जिसे हमारे देश का एक वर्ग बदले की कार्रवाई बता रहा है और ये कह रहा है कि BBC को गुजरात दंगों पर अपनी Documentary दिखाने की सज़ा दी जा रही है. लेकिन इस वीडियो में देखें इस कार्रवाई के पीछे का पूरा सच और आपको ये भी जानकारी देंगे कि टैक्सचोरी के मामलों में BBC को सबसे ज्यादा Notice UPA की सरकार में भेजे गए थे.
The Income Tax department survey operation against the British Broadcasting Corporation (BBC) offices in New Delhi and Mumbai continues. People have different opinion regarding this survey and the reason behind. Watch analysis on this case.