पिछले दो दिन में तीन और ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुछ मुस्लिम लड़कों ने फिर से गरबा कार्यक्रमों में नाम बदल कर घुसने की कोशिश की और इसके बाद जब बजरंग दल के लोगों ने इन लड़कों को पकड़ा तो इनके साथ मारपीट की गई और इन्हें पुलिस के भी हवाले कर दिया गया. इस पर आजतक के शो ब्लैक एंड व्हाइट में सुधीर चौधरी विश्लेषण कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.
Three incidents happened in the two days, where muslim men tried to get entry in garba events with fake identity. Some of them caught and beaten up by activists of the Bajrang Dal and handed over to the police. Watch detailed information on this.