scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary: 19 स‍ितंबर को हुआ था सुनीता विलियम्स का जन्म, जान‍िए आज का इत‍िहास

Sudhir Chaudhary: 19 स‍ितंबर को हुआ था सुनीता विलियम्स का जन्म, जान‍िए आज का इत‍िहास

आज ही के दिन यानि 19 स‍ितंबर को वर्ष 2000 में किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने पहला ओलंपिक पदक जीता था. Weight Lifter Karnam Malleswari (कर्णम मल्लेश्वरी) ने सिडनी Olympics में 69 किलोग्राम वर्ग में कुल 240 किलो वजन उठाकर bronze medal यानि कांस्य पदक जीता. आज ही के दिन वर्ष 1965 में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ था. उन्होंने 195 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही एक महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर सबसे ज्यादा बार अंतरिक्ष में चहलकदमी करने का रिकॉर्ड भी बनाया.

On September 19, 1965, Indian-origin astronaut Sunita Williams was born. She has a world record for being in space for 195 days. Along with this, as a female astronaut, she also created the record for the most number of walks in space. Watch history of September 19.

Advertisement
Advertisement