Sudhir Chaudhary Show: फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान ने Low IQ वाले Specially Abled हीरो का रोल किया है. फिल्म का हीरो भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में नजर आया है. विवाद इसलिए है क्योंकि भारतीय सेना Low IQ वाले Specially Abled की भर्तियां नहीं करती हैं. सेना में भर्ती होने के लिए व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. आरोप है कि आमिर खान ने इस रोल के जरिए भारतीय सैनिकों का अपमान किया है. इसको लेकर करगिल में युद्ध लड़ने वाले सैनिकों और शहीदों के परिवारों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए भारतीय सैनिकों का अपमान किया गया है.