'मेरा स्वाभिमान मुहिम' में आज की कहानी दिल्ली के पास नोएडा से आई है. नोएडा के सेक्टर-121 में Cleo County Society है. यहां गार्ड सचिन राणा काम करते हैं. पिछले महीने एक महिला ने सचिन राणा को थप्पड़ मारे. जिसके वायरल वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था. बात बहुत छोटी सी थी. कार पर लगे Sticker को लेकर सचिन राणा ने महिला को रोका. वो इस बात से भड़क गईं और कार से उतरकर गार्ड को थप्पड़ मारने लगीं. देखें.
Today's story in 'Mera Swabhimaan Campaign' has come from Noida. There is Cleo County Society in Sector-121 of Noida. Guard Sachin Rana works here. Last month, a woman slapped Sachin Rana because ofa very small matter. Sachin stopped the woman with a sticker on the car. She got enraged by this and started slapping the guard. Watch.