scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: तय हैं तिरंगा फहराने से भी जुड़े नियम, ज‍िनके बारे में जान लेना है जरूरी

Sudhir Chaudhary Show: तय हैं तिरंगा फहराने से भी जुड़े नियम, ज‍िनके बारे में जान लेना है जरूरी

Sudhir Chaudhary Show: ये राष्ट्रीय ध्वज ही है जो हम सभी को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है. राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना जगाता है. राष्ट्रीय एकता को दर्शाता है भारत का राष्ट्र ध्वज केवल कपड़े से बना कोई टुकड़ा नहीं है बल्कि ये वो भावना है जिसने महान क्रांतिकारियों को अपना जीवन बलिदान करने के लिए प्रेरित किया ये तिरंगा ही है जिसे अपने सीने पर लगाकर एक सैनिक देश सेवा का प्रण लेता है और उसी तिरंगे में लिपटने की इच्छा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देता है. ये तिरंगा ही है जिसे देखकर नागरिकों को देश के विकास में अपना योगदान देने और अपनी आजादी का सम्मान करने की प्रेरणा मिलती है. तो इसे फहराने के नीयम क्या हैं, देखें इस वीडियो में.

India is celebrating 75 years of independence which is known as the Azadi ka Amritmahotsav. And on this auspicious day, Modi Government has appealed to the whole nation to put a national flag on their house. But all the rules to hoisting the national flag, are very special. To know all the rules related to the national flag, watch this video.

Advertisement
Advertisement