Sudhir Chaudhary's Show: आज सदाबहार गायक किशोर कुमार का जन्मदिन है. दिन का कोई भी हिस्सा हो, कैसा भी मूड हो, किशोर कुमार की आवाज़ किसी सच्चे दोस्त की तरह साथ ही रहती है. अपनी मृत्यु के 35 साल बाद भी किशोर कुमार की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. दुनिया भर में करोड़ों लोग आज भी हर रोज़ किशोर कुमार को उनके गीतों के जरिए याद करते हैं और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. हर मौसम के लिए, हर मूड के लिए, किशोर कुमार की आवाज़ में कोई न कोई गीत आपको मिल जाएगा. मन उदास हो तो किशोर कुमार की आवाज़ हिम्मत देती है. सुधीर चौधरी याद कर रहे हैं किशोर दा के कुछ मशहूर गीत. देखें
Today is Kishore Kumar's Birth Anniversary. Even after 35 years since his demise, his magical voice is still alive. His songs are made for every mood. Millions of people still listen to Kishore Kumar's songs. Take a look back on some of his most iconic songs. Watch this video