बीजेपी के नए अध्यक्ष बने सुकांत मजूमदार ने आजतक के संवाददाता से बातचीत की जिसमें वे बोले कि पार्टी का जो दायित्व मिला है उसको ठीक से निभाना है, मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने मुझे बहुत बड़ा दायित्व सौंपा है, तो सब मिल कर लड़ेंगे और पार्टी को यहां जीत दिलाएंगे. अगली बार जो चुनाव होगा उसमें बीजेपी की सरकार ही जीतेगी. बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़ने पर सुकांत मजूमदार ने कहा ऐसी सब चुनौतियां आती रहती हैं, लेकिन आगे जो भी चुनौतियां है उसका हम सामना करेंगे. हाल में तो पश्चिम बंगाल को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. अभी प्रदेश में चल रही तालिबानी सरकार और इस तालिबानी शासन जो बंगाल में हो रहा है उसे रोकना बेहद जरुरी है. देखें ये वीडियो.