कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की कोर्ट से राहत मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले से जुड़े आरोपों से शशि थरूर को बरी कर दिया है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद थरूर ने अदालत का शुक्रिया अदा किया और कहा कि 7.5 साल से इस टॉर्चर और दर्द से गुजर रहा था. सुनंदा पुष्कर की मौत 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक बड़े होटल में हुई थी. अपनी मौत से कुछ दिनों पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति थरूर के एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Congress leader Shashi Tharoor was on Wednesday discharged by a Sessions Court in Delhi in connection with the death case of his late wife Sunanda Pushkar. Sunanda Pushkar was found dead in a hotel room in January 2014. The medical report had indicated the presence of drugs in her system. Watch the video for more information.