खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) खत्म हो गया है और भारत (India) का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की घर वापसी हो गई है. दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है. लेकिन उससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर जितना भव्य स्वागत इन खिलाड़ियों का किया गया है, वैसा ओलंपिक खिलाड़ियों का बहुत कम ही बार देखने को मिला होगा. टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर वापस भारत लौटे खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके समर्थक व परिवारजनों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है. खिलाड़ियों के ऐसे भव्य स्वागत को देख पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भावुक हो गए. देखें ये वीडियो.
India's medalists from the Tokyo Olympics campaign were greeted by a huge reception in New Delhi as they made their way out of the airport on Monday afternoon. A huge crowd of supporters and family have gathered at the Delhi International Airport to welcome Olympic medalists. During this, Former cricketer Sunil Gavaskar became emotional after seeing such a grand welcome of the players.