भारतीय एजेंसियों की एक स्पेशल टीम मिशन मेहुल चोकसी के लिए डोमिनिका पहुंच गई, जिससे चोकसी को भारत लाने की किसी भी रुकावट को दूर किया जाए. डोमिनिका गई 8 सदस्यीय स्पेशल टीम में सीबीआई के दो अधिकारी, प्रवर्तन निदेशालय के दो अधिकारी और सीआरपीएफ के लोग हैं. चोकसी को वापस लाने के इस मिशन की अगुवाई शारदा राउत को दी गई है, जो बैंकिंग फ्रॉड्स के मामले देखने वाली सीबीआई टीम की हेड हैं और जो साढ़े 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले की जांच अधिकारी भी हैं. देखें ये रिपोर्ट.
A special team of Indian agencies reached Dominica to bring Mehul Choksi back to India. The 8-member special team that went to Dominica consists of two CBI officers, two Enforcement Directorate officers, and CRPF men. Sharda Raut is leding this team. Watch this report.