scorecardresearch
 
Advertisement

China के साथ जंग वाले हालात की सुपर तैयारी, देखें LaC पर आधुनिक हथियारों की टेस्ट फायरिंग

China के साथ जंग वाले हालात की सुपर तैयारी, देखें LaC पर आधुनिक हथियारों की टेस्ट फायरिंग

भारतीय सेना ने LaC पर चीन की हर चुनौती को मुंहतोड़ जवाब देने का पक्का इंतजाम कर लिया है. कॉम्बेट या कॉम्बेट सपोर्ट सिस्टम अरुणाचल से लगी चीन सीमा पर पूरी तरह से तैयार हैं हम. ये 1962 वाला हिंदुस्तान नहीं है और ना ही ये 1962 वाली सेना है. ये आज का भारत है जो अपनी एक इंच जमीन पर भी दुश्मन की नजर तक नहीं पड़ने देगा. जिसके लिए भारतीय सेना ने पिछले एक साल में कम से कम 30 हजार से ज्यादा सैनिकों को अरुणाचल में तैनात किया है. अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना की तीसरी आंख भी तैनात हो चुकी है जिसका नाम है हेरॉन. ये मेड इन इजरायल ड्रोन, हर मौसम में और हर मिलिट्री ऑपरेशन में LaC पर चीन की हर हरकत पर पैनी नजर रख रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The Indian Army is prepared to give a befitting reply to every challenge of China on the LaC. Army deployed at least 30 thousand soldiers in Arunachal in the last year. The third eye of the Indian Army, named Heron, has also been deployed in Arunachal. These Israel-made drones are deployed to keep a close watch on every move of China during every weather and every military operation. Watch this report.

Advertisement
Advertisement