scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu Jail: रोडरेज में हुई 1 साल की जेल, अब आगे क्या करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

Navjot Singh Sidhu Jail: रोडरेज में हुई 1 साल की जेल, अब आगे क्या करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

Navjot Singh Sidhu Jail: 34 साल पहले दर्ज हुए केस में गुरुवार को सिद्धू को सजा सुनाई गई है. IPC की धारा 323 के तहत सिद्धू पर 34 साल पहले केस दर्ज हुआ था. इसमें अधिकतम एक साल की सजा ही हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, अब सिद्धू को पंजाब पुलिस जल्द कस्टडी में लेगी। बता दें कि पीड़ित के परिवार ने सिद्धू पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग भी उठाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. इस वीडियो में देखें कि रोडरेज केस में 1 साल बाद अब आगे क्या करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

The Supreme Court on Thursday has awarded politician Navjot Singh Sidhu one-year jail in a 1988 road rage case. Meanwhile Sidhu will be taken into custody by Punjab police as per the order. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement