केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते 47 दिनों से जारी है. किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आएगा. आंदोलन पर आज शाम अंतरिम आदेश आ सकता है. कोर्ट कहा कि संभव हुआ तो टुकड़ों में फैसला देंगे. आज कोर्ट में केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगी .कोर्ट ने कहा कि किसानों पर केंद्र सरकार की अब तक की कोशिशों से कोर्ट निराश है. कोर्ट ने पूछा कि जब किसानों के लिए कुछ नहीं कर सकते तो नए कानून को होल्ड क्यूं नहीं करते. अगर आप होल्ड नहीं करेंगे तो हम कर देंगे. CJI ने कहा कि हम कृषि विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाना चाहते हैं और कमेटी की रिपोर्ट आने तक नए कानून के लागू होने पर रोक लगाना चाहते हैं. कोर्ट ने कमेटी के लिए किसानों और सरकार से नाम भी मांगे हैं. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.