scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन में सुप्रीम कोर्ट की एंट्री, क्या है आगे की राह? देखें

किसान आंदोलन में सुप्रीम कोर्ट की एंट्री, क्या है आगे की राह? देखें

किसान आंदोलन पर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने रास्ता रोकने वाले किसान संगठनों के नाम मांगे हैं. कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर कल तक उन संगठनों के नाम मांगे हैं. किसानों के प्रदर्शन पर सुनवाई ने दौरान कोर्ट ने किसान और सरकार की कमेटी बनाए जाने की बात कही है. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मुद्दे को आपसी सहमति से सुलझाया जाए. अब इस केस में सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगी. देखें वीडियो.

The Supreme Court on Wednesday heard a bunch of pleas on the farmers’ protest and issued a notice to the Centre and state governments over the pleas that sought removal of the farmers from the Delhi border points. The court also suggested forming a panel with farmer leaders, government officials and others to resolve the deadlock with farmers. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement