सवर्णों के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. चीफ जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली 5 जजों की बेंच EWS आरक्षण के संवैधानिक वैद्यता पर अपना फैसला सुनाया. वैसे तो ये फैसला EWS आरक्षण के पक्ष में आया पर जो जज जिनमें चीफ जस्टिस भी शामिल हैं, इन्होंने EWS के खिलाफ फैसला सुनाया. ऐसा क्यों हुआ, समझा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के वकील.
The Supreme Court today gave its verdict regarding reservation on economic grounds for the upper castes. A 5-judge bench headed by Chief Justice UU Lalit gave its verdict on the constitutional validity of EWS reservation. Although this decision came in favor of EWS reservation, but the judges, including the Chief Justice, ruled against EWS. Why this happened, the Supreme Court lawyer is explaining.