सुप्रीम कोर्ट ने यूपी और उत्तराखंड में धर्मांतरण के खिलाफ लागू कानूनों पर रोक से इंकार कर दिया है. हालांकि सबसे बडी अदालत ने कहा है कि दोनों कानूनों पर बहस जारी रहेगी. यूपी और उत्तराखंड को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और 4 हफ्ते में जवाब देने को भी कहा है. चार हफ्ते बाद ही इस मामले में अगली सुनवाई होगी. बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि पहले ही इस मामले में हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. जिसपर अदालत ने हाईकोर्ट ना जाकर सीधे यहां आने का कारण पूछा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.