scorecardresearch
 
Advertisement

पश्च‍िम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जिसे BJP बता रही अपनी जीत

पश्च‍िम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जिसे BJP बता रही अपनी जीत

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन हिंसाओं के बीच देश की सुप्रीम अदालत ने ममता बनर्जी को झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने हर जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया था. अब अदालत के इस फैसले को बीजेपी अपनी जीत बता रही है.

Amid the political violence in West Bengal, the Supreme Court has shocked Mamata Banerjee and refused to interfere in the order of the High Court. The Calcutta HC had ordered the deployment of central security forces in every district. Now BJP is telling this decision of the court as its victory.

Advertisement
Advertisement