scorecardresearch
 
Advertisement

Train लेट होने के कारण Flight मिस, Supreme Court ने इंसाफ करते हुए द‍िया ये आदेश

Train लेट होने के कारण Flight मिस, Supreme Court ने इंसाफ करते हुए द‍िया ये आदेश

देश में ऐसा कई बार हुआ है जब एक वोट के कारण किसी नेता को चुनाव हारना पड़ा है. देश में ऐसा भी हुआ है जब एक वोट के कारण सरकार गिरी है. आम आदमी के एक वोट की कीमत बहुत बड़ी होती है. अगर इसको रुपए में बदलकर देखें तो इसके लिए पहले समझ लीजिए कि 2021-22 में केंद्र सरकार का अनुमान है कि 34 लाख 83 हजार 236 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है. इस रकम को खर्च करने का जिम्मा देश के 90 करोड़ मतदाताओं ने सरकार को दिया है. इस तरह से देखा जाए तो एक मतदाता के वोट की कीमत होती है 38,700 रुपए. देखें ऐसे ही एक मामले पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला.

The Supreme Court has recently ordered the Railways to pay 30,000 rupees to a complainant who missed a flight because of the delay in Train. The delay was of four hours. The Supreme Court noted, if the Railways failed to explain why a train was delayed, it would be liable to compensate.

Advertisement
Advertisement