आज किसानों के मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया. सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि कानूनों को होल्ड करते हुए कमेटी बना दी. तीनों कानूनों पर फाइनल फैसला आने तक रोक लग गई, लेकिन कोर्ट के ऑर्डर के बाद भी दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर आजतक से बात की CPM नेता हनन मुला ने. बातचीत के दौरान हनन मुला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की आड़ में सरकार कानून लागू करवाना चाहती है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले हनन मुला.
Farmer leaders welcomed the Supreme Court's order to stay the implementation of three farm laws on Tuesday, but said they would not call off their protest until the legislations are repealed. In an exclusive interaction with AajTak, farmer leader Hannan Mollah said that government wants to implement three laws with the help of the Supreme Court.