देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही है. बीते कुछ दिनों में नए मामलों में कमी ज़रूर आई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस संकट के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत भी जारी है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली को ऑक्सीजन कोटा बढ़ाए जाने और उसकी आपूर्ति पर याचिका की सुनवाई भी कर ली है. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को ऑक्सीजन संकट को लेकर सुनवाई शुरू हुई. केंद्र सरकार अदालत को सूचित किया कि दिल्ली को बीते दिन 700 एमटी ऑक्सीजन दी गई है, उससे पहले भी दिल्ली को 585 एमटी ऑक्सीजन दी गई थी. देखें और क्या बोला सुप्रीम कोर्ट.
The Supreme Court has expressed concerns over the deteriorating Covid-19 situation in the country and reports suggesting that the third wave of Covid-19 will hit children in a big way. The court asked the Centre to prepare for the third wave as the latter submitted a plan on allocating oxygen to states. Here's what happened in the Supreme Court.