scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: नाराज Supreme Court ने केंद्र सरकार से क्या कहा, देखें

Farmers' Protest: नाराज Supreme Court ने केंद्र सरकार से क्या कहा, देखें

कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान सरकार को कोर्ट ने फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ना तो हम इन कानूनों की मेरिट पर कोई सुनवाई कर रहे हैं और ना ही इसे वापस लेने या रद्द करने की याचिका पर. हमारा सवाल सरकार से बिल्कुल साफ है कि वह क्या कर रही है? नाराज चीफ जस्टिस ने कहा कि ये दलील सरकार को मदद नहीं करने वाली कि किसी दूसरे सरकार ने इसे शुरू किया था. आप किस तरह का समझौता कर रहे हैं? कैसे हल निकाल रहे हैं इसका? इस वीडियो में देखें सप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा.

Hearing a batch of petitions challenging the new farm laws implemented by the Centre, Supreme Court on Monday said that if the Centre does not want to put a stay on the farm laws, SC will do it. Supreme Court slammed Modi government on farm laws. SC said we are disappointed with the way the process is going. Watch the video.

Advertisement
Advertisement