scorecardresearch
 
Advertisement

बिलकिस बानो मामले में SC की फटकार, खत्म हुई 11 दोषियों की रिहाई... दो हफ्तों में करना होगा सरेंडर

बिलकिस बानो मामले में SC की फटकार, खत्म हुई 11 दोषियों की रिहाई... दो हफ्तों में करना होगा सरेंडर

बिलकिस बानो के हिस्से में आज इंसाफ आया है. वो पांच महीने की प्रेगनेंट महिला जिसके साथ 11 दोषियों ने रेप किया, उसके हांथ पांव तोड़ दिए, उसके परिवार का कत्ल किया. तारीखें गुज़रती रहीं, साल के साल बदलते रहे, फिर एक दिन वो आया जब दोषियों को उनके गुनाह की सजा मिली, वो जेल गए. बरसों बीते, समय फिर बदला और गुजरात की सरकार ने दोषियों की सजा माफ कर दी...उस रोज बिलकिस बानो पर मानों बज्र सा गिरा था,फिर से वो कानूनी लड़ी और सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला आया जिसमें सुनाया गया कि दोषियों को फिर जेल होगी. देखें वीडियो.

The Supreme Court cancelled an order passed by the Gujarat government to release 11 convicts in the Bilkis Bano rape case, terming it a fraud act. It asked the convicts to surrender in two weeks and return to jail. Watch this video.

Advertisement
Advertisement