scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन पर कल आएगा Supreme Court का फैसला, मामले पर कमिटी बनाने का लिया निर्णय

किसान आंदोलन पर कल आएगा Supreme Court का फैसला, मामले पर कमिटी बनाने का लिया निर्णय

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल आएगा. आज शाम अंतरिम आदेश आ सकता है. कोर्ट ने कहा है कि संभव हुआ तो टुकड़ों में फैसला देंगे. CJI ने कहा कि हम कृषि विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाना चाहते हैं और कमेटी की रिपोर्ट आने तक नए कानून के लागू होने पर रोक लगाना चाहते हैं. कोर्ट ने कमेटी के लिए किसानों और सरकार से नाम भी मांगे हैं.

Supreme Court's verdict on the farmers' movement will come tomorrow. The interim order may come this evening. CJI said that the court wants to form a committee of agricultural experts and stop the implementation of the new law till the report of the committee comes.

Advertisement
Advertisement