scorecardresearch
 
Advertisement

Supriya Shrinate का ताल‍िबान-सरकार के बीच बातचीत पर सवाल, देखें Sambit Patra का जवाब

Supriya Shrinate का ताल‍िबान-सरकार के बीच बातचीत पर सवाल, देखें Sambit Patra का जवाब

अफगानिस्तान में अमेरिका की 20 साल की मौजूदगी का अंत सोमवार को हो गया. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है. तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हथिया ली तो आतंकवादी संगठनों को एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है. अल कायदा ने तालिबान को बधाई संदेश दिया और अपना पूरा एजेंडा बता दिया. अल कायदा ने फिलिस्तीन से लेकर कश्मीर तक पर नजर गड़ा रखी है. उधर भारत के राजदूत ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के मुखिया से मुलाकात की. तालिबान और आतंकवाद के मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने भारत की तालिबान से मुलाकात को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. इस पर संब‍ित पात्रा ने क्या जवाब दिया देखिए.

In a first formal meeting, the Indian envoy to Qatar met the Taliban leader in Doha. This was the first time India acknowledged contact with the Taliban after the group took over Afghanistan. See what Sambit Patra said when Congress questioned the government over talks with Taliban.

Advertisement
Advertisement