देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच कोरोना से लड़ने में पीएम केयर फंड को लेकर भी सवाल उठना शुरू हो गया है. इसपर कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के अस्पतालों में इस समय बेड, ऑक्सीजन औऱ सुविधाओं की कमी देखी जा रही है. साथ ही उन्होंने इसपर भी सवाल उठाया कि कोरोना से लड़ने को मिले पीएम केयर फंड का सरकार ने पिछले एक सालों में क्या किया. देखें वीडियो
Corona cases are surging across the country. In the meantime, questions have also started arising about the PM Care Fund in fighting Corona. On this, the Congress spokesperson attacked the central government. She said that at present, there is a shortage of beds, oxygen and facilities in the hospitals of the country. Also, she raised the question of what the government did in the last year of the PM Care Fund to curb coronavirus. Watch video.