scorecardresearch
 
Advertisement

Congress न होती तो... देखें PM Modi के भाषण पर Supriya Shrinate का जवाब

Congress न होती तो... देखें PM Modi के भाषण पर Supriya Shrinate का जवाब

पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की ओर से किए गए एक एक हमले का जवाब दिया. दो दिनों पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार पर देश को दो हिंदुस्तान में बांटने का आरोप लगाया था. राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस में हाईकमान की संस्कृति पर भी वार किया. राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे. लेकिन उनके तेवर कांग्रेस को पसंद नहीं आए. पार्टी के सांसदों ने वॉकआउट कर दिया. इस पर टीवी डिबेट शो के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री ये भूल जाते हैं कि ये संसद उनके सस्ती ओछी बातें करने की जगह नहीं है. देखें ये वीडियो.

PM Modi responded to each and every attack made by the Congress in Rajya Sabha and Loksabha. In the Rajya Sabha, he attacked the culture of the high command in the Congress. But the Congress did not like his attitude and party MPs staged a walkout. On this, Congress National Spokesperson Supriya Shrinate said that the PM forgets that Parliament is not the place for him to talk cheap nonsense. Watch this video.

Advertisement
Advertisement