इस वर्ष 26 मई 2021 को चंद्रग्रहण लगा था. और 10 जून को सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. यानी चंद्र ग्रहण के महज 15 दिन के बाद ही सूर्य ग्रहण लगेगा. इसके बाद अगला सूर्य ग्रहण लगेगा 15 दिसंबर को. इसका मतलग इस साल 3 तरह के ग्रहणों का योग बन रहा है. जिसमें एक चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण काफी नजदीक ही पड़ रहे हैं. जब दो ग्रहणों के बीच का अंतराल बेहद कम हो तो उसका क्या प्रभाव पड़ता है, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य प्रवीन मिश्र.