आज सूर्यग्रहण का महासंयोग है. हम इसे महासंयोग कह रहे हैं क्योंकि आज न्याय के देवता शनि की जयंती है, वट सावित्री व्रत है और ज्येष्ठ मास की अमावस्या है. सूर्यग्रहण को विज्ञान नितांत खगोलीय घटना मानता है लेकिन ज्योतिषाचार्यों की अपनी मान्यताएं हैं. आजतक के खास कार्यक्रम में हमने सूर्यग्रहण के वैज्ञानिक पहलुओं पर बात की साथ ही ज्योतिषाचार्यों से धर्म और ज्योतिष के पहलुओं पर भी चर्चा की. इस चर्चा के दौरान ज्योतिषाचार्य अजय भांवी ने ग्रहण के असर के बारे में समझया जिसपर साइंटिस्ट गौहर रजा बोले ये सब बेकार की बातें हैं. देखें सूर्यग्रहण पर ये खास चर्चा.
The first solar eclipse of this year appeared today. The ‘Ring of Fire’ will be partially visible from some parts of India. In a special show on AajTak, astrologers and scientists talked about the Solar eclipse. Watch how scientist Gauhar Raza quashed astrologer's claim on the solar eclipse.