15 दिन के अंदर दो ग्रहण का होना एक विलक्षण संयोग है. 26 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण लगा था और अब 10 जून को सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. यानी चंद्र ग्रहण के महज 15 दिन के बाद ही सूर्य ग्रहण लग रहा है. शास्त्रों के अनुसार जब दो ग्रहण बहुत जल्दी-जल्दी आते हैं तो इसका देश-दुनिया पर बहुत गहरा प्रभाव होता है. देखें ये रिपोर्ट.
The occurrence of two eclipses within 15 days is a unique coincidence. The first lunar eclipse of the year happened on 26 May and now a solar eclipse is going to take place on 10 June. According to the scriptures, when two eclipses come very quickly, then it has a very deep effect on the world. Watch this report.