कल गिरफ्तार हुए शोविक और सैमुअल मिरांडा को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद दोनों की कोर्ट में पेशी होगी. उम्मीद की जा रही है कि एनसीबी दोनों की कस्टडी की मांग करेगी. सायन अस्पताल में शोविक और सैमुअल को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. सायन अस्पताल में शोविक, सैमुअल, जैद, कैजान का कोविड टेस्ट हुआ. NCB ने कहा कि शोविक-मिरांडा का अभी ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा.