scorecardresearch
 
Advertisement

9 घंटे बाद DRDO ऑफ‍ि‍स से न‍िकली रि‍या, CBI की चौथे द‍िन की पूछताछ खत्म

9 घंटे बाद DRDO ऑफ‍ि‍स से न‍िकली रि‍या, CBI की चौथे द‍िन की पूछताछ खत्म

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती सीबीआई की 9 घंटों की पूछताछ के बाद DRDO गेस्ट हाउस से मुंबई पुलिस के साथ घर निकली हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आज उन्हीं सवालों को दोहराया है, जो रिया से पिछले दो दिन से पूछे जा रहे हैं. इसी के साथ फेस एनालिसिस करने के लिए भी एक ऑफिसियल को बैठाया गया था, जो उनके हावभाव पर ध्यान दे रहा था. खबर ये भी है कि कई सवालों जैसे ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती असहज हुई थीं. रिया से सीबीआई की पूछताछ का सोमवार को चौथ दिन था. पहले दिन 10 घंटे, दूसरे दिन 7 घंटे, तीसरे दिन 9 घंटे और चौथे दिन 9 घंटे पूछताछ हुई. अबतक रिया से लगभग 35 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. रिया से सीबीआई ने सुशांत के परिवार से रिश्ते, सुशांत के बिजनेस, प्रॉपर्टी, ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल किए गए. देखिए वीडियो.

Rhea Chakraborty leaves DRDO guest house after nine hours of CBI questioning on Monday. Rhea was at the DRDO guest house for questioning by the Central Bureau of Investigation (CBI) since 11am for the fourth consecutive day. According to the sources, the CBI has repeated the same questions which are being asked from Rhea for the three days. Rhea has been questioned for nearly 35 hours so far in Sushant Singh case.

Advertisement
Advertisement