ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती से एनसीबी के दफ्तर में करीब तीन घंटे से सवाल हो रहे हैं. एनसीबी के अधिकारी सवाल कर रहे हैं. रिया से उसकी मेडिकल हिस्ट्री से लेकर ड्रग्स को लेकर सवाल किए गए हैं. सुशांत को लेकर भी रिया से सवाल किए गए हैं. इससे पहले 12 बजे रिया अपनी कार से मुंबई पुलिस की सुरक्षा के बीच डीआरडीओ दफ्तर पहुंची. सुबह समन मिलने के बाद एनसीबी के सामने पेश होना रिया की मजबूरी बन गया. एनसीबी दफ्तर आने के तुरंत बाद रिया से पूछताछ शुरु हो गई. मीडिया कर्मियों की भारी भीड के चलते रिया को अंदर लेजाने के लिए एनसबी कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद एनसीबी दफ्तर पर बैरिकेडिंग कर दी गई. इस बीच रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया अग्रिम जमानत दाखिल नहीं करेगी और गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.