आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा तक ऑपरेशन बॉलीवुड शुरू कर दिया. दोनों शहरों में ताबड़तोड़ रेड की गई. 15 बॉलीवुड सितारे और 25 ड्रग तस्कर एनसीबी के रडार पर है. पूछताछ में रिया ने जिन-जिन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नाम लिए हैं. एनसीबी ने उनके खिलाफ जांच की फाइल तैयार कर ली है. जल्द ही बड़े खुलासे होंगे. रिया और शोविक की ड्रग्स मंडली से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. NCB को जांच में ये पता चला है कि सुशांत के घर से ड्रग्स की खेप रिया के घर भी भेजी गई थी. कुरियर के जरिए लॉकडाउन में भी ड्रग्स की डिलीवरी हो रही थी. एक एक कर सामने आ रहे खुलासे रिया और शोविक पर शिकंजा कस रहे हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.