रिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एनसीबी की टीम आज दिन भर पूरे फॉर्म में थी. पहले उसने रिया के भाई शोविक को ड्रग्स के मामले में रिमांड पर लेने में कामयाबी हासिल की और अब रविवार को वो रिया से पूछताछ करेगी. ढेरों सवालों के जरिए रिया की ड्रग्स मंडली को पूरी तरह खंगाला जाएगा. रिया से पूछा जाएगा कि क्या वो ड्रग्स रैकेट का हिस्सा थीं, क्या वो खुद ड्रग्स लेती थीं. सुशांत को ड्रग्स देने में उनका कितना बड़ा किरदार था.ऐसे ही तमाम सवाल होंगे जिनके जवाब सुशांत केस का पर्दाफाश करने में मदद करेंगे. देखिए खास शो, ड्रग्स का गोरखधंधा, रिया पर कसा शिकंजा.