सुशांत के कथित दोस्त संदीप सिंह बीते कई दिनों से विवादों में हैं. 14 जून को सुशांत के फ्लैट पर मौजूदगी से लेकर अंतिम संस्कार तक, परिवार के साथ रहने वाले संदीप सिंह को सुशांत के घरवाले ही नहीं जानते थे. उनकी भूमिका पर तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सुशांत की लाश को देखने मॉर्च्यूरी में में जिस वक्त रिया चक्रवर्ती गई थीं, उस वक्त परिवार को क्या जानकारी थी, क्या रिएक्शन था, सुनिए इस पर संदीप सिंह का जवाब.