ड्रग्स कनेक्शन का जाल बॉलीवुड के कई नामों को अपने शिकंजे में लेता जा रहा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और सिमोन खंबाटा भी एनसीबी के रडार पर आ गई हैं. एनसीबी चारों को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रहा है. चारों को जल्द पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा. बॉलीवुड के बड़े चेहरे धीरे-धीरे एनसीबी के हिट लिस्ट में शुमार हो रहे हैं. रिया के बयान के आधार पर एनसीबी श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजेगी. इनके नाम आने के बाद बॉलीवुड के और बड़े चेहरों से भी नकाब हट सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में और नाम सामने आ सकते हैं. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.