सुशांत केस में आजतक पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. आजतक के पास सुशांत के उस फार्म हाउस के शाट्स और तस्वीरें हैं, जहां पार्टी होती थी. एनसीबी ने सुशांत के लोनावला वाले फॉर्म हाउस को सर्च किया. सर्च के दौरान कुछ दवाएं, नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिलीं हैं. एनसीबी ने फॉर्म हाउस का सीसीटीवी फुटेज सीज किया है. फॉर्महाउस के करीब आईलैंड पर भी टीम गई थी. यहां सुशांत रिया के अलावा 2 और बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ गए थे. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.