ड्रग्स मामले मे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का बडा एक्शन जारी है. साढ़े तीन घंटे से रिया चक्रवर्ती पर सवालों की बौछार हो रही है. रिया से ड्रग्स मामले से जुडे तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं. एक-एक राज खंगाला जा रहा है. क्या रिया खुद ड्रग्स लेती थी. क्या रिया ड्रग्स खरीदती थी. क्या ड्रग्स के कारोबार में शामिल थी रिया. तमाम सवालों की पड़ताल हो रही है. खबर ये भी आ रही है कि रिया पर आज ही गिरफ्तारी की गाज भी गिर सकती है. अगर पूछताछ में रिया ने राज छिपाने की कोशिश की तो उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है. देखें वीडियो.