बिहार में स्पीकर चुनाव आज हो गए. बीजेपी के विजय सिन्हा स्पीकर चुन लिए गए, लेकिन उससे पहले लालू यादव के कथित ऑडियो से सियासत के शोले भडक गए. बीजेपी ने लालू का ऑडियो जारी किया, जिसमें लालू बीजेपी के विधाक ललन पासवान से बात कर रहे हैं. वो स्पीकर चुनाव में साथ मांग रहे हैं. जारी किए गए ऑडियो के मुताबिक आरजेडी का साथ देने के बदले बीजेपी विधायक को मंत्री पद देने की बात कही जा रही है. बीजेपी ने ऑडियो जारी किया तो आरजेडी ने इसे गलत करार दिया और कहा कि ये आवाज लालू की नहीं है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.