scorecardresearch
 
Advertisement

Birbhum Violence: विधानसभा के अंदर विधायकों में मारपीट तो बाहर नारेबाजी! बंगाल की सियासत में उबाल

Birbhum Violence: विधानसभा के अंदर विधायकों में मारपीट तो बाहर नारेबाजी! बंगाल की सियासत में उबाल

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. ज‍िसके बाद बीजेपी के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया. बीजेपी की ओर से जारी क‍िए गए वीड‍ियो में टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच झड़प देखी जा सकती है. सोमवार को जब कार्यवाही शुरू हुई तो बीरभूम ह‍िंसा को लेकर हंगामा हो गया. बीजपी व‍िधायकों की ओर से आरोप लगाया गया है क‍ि टीएमसी व‍िधायकों की तरफ से हंगामा शुरू क‍िया गया. बंगाल विधानसभा के बाहर बीजेपी व‍िधायकों ने शुभेंदु अध‍िकारी की अगुवाई में नारेबाजी की. साथ ही बीजेपी की ये मांग है क‍ि आरोपी टीएमसी व‍िधायकों पर एक्शन ल‍िया जाए.

Five BJP MLAs were suspended after a scuffle broke out between TMC and BJP MLAs in the West Bengal Assembly on Monday. BJP leader staged protest out side the Assembly and demanded action against TMC MLAs. Watch the Video for more information.

Advertisement
Advertisement