scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest डेढ़ साल तक टलना मोदी सरकार की विफलता? क्या बोले BJP प्रवक्ता

Farmers' Protest डेढ़ साल तक टलना मोदी सरकार की विफलता? क्या बोले BJP प्रवक्ता

किसान संगठन और सरकार के बीच बुधवार को 10वें दौर की बातचीत हुई. बैठक के दौरान सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि जब तक रास्ता नहीं निकलता है तब तक एक निश्चित समय के लिए तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हों. वहीं, सरकार के इस प्रस्ताव पर किसानों नेताओं ने 22 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में जवाब देने को कहा है. किसानों के सामने पेश किए गए इस प्रस्ताव पर आजतक ने बात की बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम से. देखें क्या बोले जफर इस्लाम जब उनसे पूछा गया कि क्या कृषि कानून डेढ़ साल तक टलना मोदी सरकार की विफलता है?

The Centre on Wednesday took a step back and proposed to suspend for one-and-a-half years the three contentious farm laws enacted in September that have triggered protracted protests.Today on Aaj Tak, BJP spokesperson Syed Zafar Islam talked about government's move. Watch what he said, when asked if this proposal is government's failure?

Advertisement
Advertisement